Friday 3 January 2020

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण की फ़ोकस कंट्री होगी साउथ कोरिया

* साउथ कोरिया की शार्ट फ़िल्म नए चलए (माय टर्न) होगी रिफ 2020 की ओपनिंग फिल्म 
* कोरियन फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन एवं कोरियन कल्चर सेंटर के डायरेक्टर किम कुमप्योंग रिफ की ओपनिंग सेरेमनी में रहेंगे मौजूद 
* कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन को रिफ अवॉर्ड नाईट  2020  में "आनरेरी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस फॉर कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंटरनेशनल सिनेमा" से नवाज़ा जाएगा। 

जयपुर|  रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।
इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की फ़ोकस कंट्री साउथ कोरिया होगी जिसमे रिफ के जवाहर
कला केंद्र में होने वाले उद्घाटन समारोह में कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन एवं कोरियन कल्चर सेंटर के डायरेक्टर किम कुमप्योंग मौजूद रहेंगे। साउथ कोरिया की फ़िल्म  नए चलए (माय टर्न)   रिफ 2020 की ओपनिंग फिल्म होगी। कोरियन कल्चर सेंटर के डायरेक्टर किम कुमप्योंग 19 जनवरी को टॉक शो " द चेंजिंग लैंडस्कैप एंड फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा " में मौजूद रहेंगे। 
कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन की 2 फिल्में " माय लव , डोंट क्रॉस डेट रिवर " और " ओल्ड मरीन बॉय " की रिफ 2020 में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। डायरेक्टर मोयंग जिन फेस्टिवल के पांचो दिन  मौजूद रहेंगे और टॉक शो " द डिसेंडिंग डिवीज़न बिटवीन हॉलयूवुड  ,बॉलीवुड एंड रीजनल सिनेमा "  में मौजूद रहेंगे । कोरियन डाक्यूमेंट्री फ़िल्म डायरेक्टर मोयंग जिन को को 22 जनवरी को होने वाले रिफ अवॉर्ड समारोह में आनरेरी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंटरनेशनल सिनेमा से भी नवाज़ा जाएगा। 
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता  दी गयी है।"


No comments:

Post a Comment